Ellenbarrie Industrial Gases IPO: एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज लिमिटेड का 853 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज यानी 24 जून से बोली के लिए खुल गया है। यह आईपीओ 26 जून को बंद होगा। कोलकाता मुख्यालय वाली इस कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 380 से 400 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेश के लिए कम से कम 37 शेयरों का एक लॉट खरीदना जरूरी होगा। ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से आईपीओ का कुल साइज ₹853 करोड़ का है। लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹5,637 करोड़ होने का अनुमान है।