Get App

Ellenbarrie Industrial Gases IPO: एलनबैरी इंडस्ट्रियल का आज से खुला ₹853 करोड़ का आईपीओ, पैसा लगाएं या रहें दूर? जानिए पूरी डिटेल

Ellenbarrie Industrial Gases IPO: एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज लिमिटेड का 853 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज यानी 24 जून से बोली के लिए खुल गया है। यह आईपीओ 26 जून को बंद होगा। कोलकाता मुख्यालय वाली इस कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 380 से 400 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेश के लिए कम से कम 37 शेयरों का एक लॉट खरीदना जरूरी होगा। ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से आईपीओ का कुल साइज ₹853 करोड़ का है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 10:16 AM
Ellenbarrie Industrial Gases IPO: एलनबैरी इंडस्ट्रियल का आज से खुला ₹853 करोड़ का आईपीओ, पैसा लगाएं या रहें दूर? जानिए पूरी डिटेल
Ellenbarrie Industrial Gases IPO: कंपनी ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से ₹255.76 करोड़ की राशि जुटाई है

Ellenbarrie Industrial Gases IPO: एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज लिमिटेड का 853 करोड़ रुपये का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज यानी 24 जून से बोली के लिए खुल गया है। यह आईपीओ 26 जून को बंद होगा। कोलकाता मुख्यालय वाली इस कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 380 से 400 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेश के लिए कम से कम 37 शेयरों का एक लॉट खरीदना जरूरी होगा। ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से आईपीओ का कुल साइज ₹853 करोड़ का है। लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹5,637 करोड़ होने का अनुमान है।

एंकर निवेशकों से जुटाए ₹255.76 करोड़

कंपनी ने आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से ₹255.76 करोड़ की राशि जुटाई है। इसमें निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड, HDFC म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, टाटा म्यूचुअल फंड और व्हाइटओक जैसी दिग्गज संस्थाएं शामिल हैं।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्मों के मुताबिक, एलनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज के शेयर आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट में 7 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं, जिससे लिस्टिंग पर मामूली बढ़त की उम्मीद जताई जा रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें