Emcure Pharma IPO: रिएलिटी शो 'शार्क-टैक इंडिया' में जज के तौर पर दिख चुकीं नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) का पब्लिक इश्यू 3 जुलाई को खुल रहा है। इसमें 5 जुलाई तक पैसे लगाए जा सकेंगे। एंकर निवेशक 2 जुलाई को बोली लगा सकेंगे। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 10 जुलाई को होगी। पब्लिक इश्यू ओपन होने से पहले ही ग्रे मार्केट में Emcure Pharma के शेयर ट्रेड करने लगे हैं।