Get App

Emcure Pharma IPO: 3 जुलाई को ओपनिंग, नमिता थापर की कंपनी के शेयर पर ग्रे मार्केट क्या दे रहा सिग्नल

Emcure Pharma IPO Details: पब्लिक इश्यू ओपन होने से पहले ही ग्रे मार्केट में Emcure Pharma के शेयर ट्रेड करने लगे हैं। IPO में 800 करोड़ रुपये के 79 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं 1,152.03 करोड़ रुपये के करीब 1.14 करोड़ शेयरों का OFS रहेगा। OFS में प्रमोटर सतीश रमनलाल मेहता, सुनील रजनीकांत मेहता, नमिता विकास थापर और समित सतीश मेहता शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 29, 2024 पर 3:23 PM
Emcure Pharma IPO: 3 जुलाई को ओपनिंग, नमिता थापर की कंपनी के शेयर पर ग्रे मार्केट क्या दे रहा सिग्नल
Emcure Pharma IPO के लिए प्राइस बैंड 960-1008 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Emcure Pharma IPO: रिएलिटी शो 'शार्क-टैक इंडिया' में जज के तौर पर दिख चुकीं नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) का पब्लिक इश्यू 3 जुलाई को खुल रहा है। इसमें 5 जुलाई तक पैसे लगाए जा सकेंगे। एंकर निवेशक 2 जुलाई को बोली लगा सकेंगे। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 10 जुलाई को होगी। पब्लिक इश्यू ओपन होने से पहले ही ग्रे मार्केट में Emcure Pharma के शेयर ट्रेड करने लगे हैं।

investorgain.com के मुताबिक, ग्रे मार्केट में शेयर IPO के अपर प्राइस ​बैंड 1008 रुपये से 270 रुपये या 26.79 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से शेयर की लिस्टिंग 1278 रुपये के भाव पर हो सकती है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर, स्टॉक मार्केट ​में लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, जे.पी. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार, लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है।

क्या है प्राइस बैंड और लॉट साइज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें