पुणे स्थित एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) ने IPO के लिए एक बार फिर से मार्केट रेगुलेटर सेबी को ड्राफ्ट पेपर सबमिट किए हैं। कंपनी ने इस बार आईपीओ का साइज घटा दिया है। इस बार के आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 1.37 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ओएफएस के माध्यम से करने का प्लान है। 16 दिसंबर को दाखिल ड्राफ्ट पेपर के अनुसार, प्रमोटर और प्रमोटर समूह, ओएफएस में 49.85 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे, जबकि निवेशक बीसी इन्वेस्टमेंट्स IV 72.34 लाख इक्विटी शेयर बेचेगी।