Get App

नमिता थापर वाली Emcure Pharma ने फिर से फाइल किए IPO पेपर्स, घटा दिया इश्यू का साइज

वित्त वर्ष 2023 में Emcure Pharma का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 20 प्रतिशत घटकर 561.8 करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2021 में अपने IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे, जिसमें 1,100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1.8 करोड़ इक्विटी शेयरों का OFS शामिल था। कंपनी के निवेशकों में अमेरिका स्थित प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल की सहयोगी बीसी इन्वेस्टमेंट्स IV भी शामिल है, जिसकी हिस्सेदारी 13.09 प्रतिशत है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 18, 2023 पर 8:20 AM
नमिता थापर वाली Emcure Pharma ने फिर से फाइल किए IPO पेपर्स, घटा दिया इश्यू का साइज
कंपनी में शार्क टैंक इंडिया की जज रह चुकीं नमिता थापर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं।

पुणे स्थित एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) ने IPO के लिए एक बार फिर से मार्केट रेगुलेटर सेबी को ड्राफ्ट पेपर सबमिट किए हैं। कंपनी ने इस बार आईपीओ का साइज घटा दिया है। इस बार के आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने और मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 1.37 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ओएफएस के माध्यम से करने का प्लान है। 16 दिसंबर को दाखिल ड्राफ्ट पेपर के अनुसार, प्रमोटर और प्रमोटर समूह, ओएफएस में 49.85 लाख इक्विटी शेयर बेचेंगे, जबकि निवेशक बीसी इन्वेस्टमेंट्स IV 72.34 लाख इक्विटी शेयर बेचेगी।

एमक्योर फार्मा के प्रमोटर्स में सतीश रमनलाल मेहता और सुनील रजनीकांत मेहता शामिल हैं। इसके अलावा अरुणकुमार पुरुषोत्तमलाल खन्ना, बर्जिस मीनू देसाई और सोनाली संजय मेहता भी ओएफएस में शेयर बेचेंगे। कंपनी में प्रमोटर्स की 82.97 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बाकी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। निवेशकों में अमेरिका स्थित प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल की सहयोगी बीसी इन्वेस्टमेंट्स IV भी शामिल है, जिसकी हिस्सेदारी 13.09 प्रतिशत है। कंपनी में शार्क टैंक इंडिया की जज रह चुकीं नमिता थापर (Namita Thapar) एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, इंडिया बिजनेस हैं।

पहले अगस्त 2021 में फाइल किए थे पेपर्स

इससे पहले एमक्योर फार्मा ने अगस्त 2021 में अपने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे, जिसमें 1,100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1.8 करोड़ इक्विटी शेयरों का ओएफएस शामिल था। उस वक्त 4,500-5,000 करोड़ रुपये की रेंज में फंड जुटाने का प्रस्ताव था। कंपनी को दिसंबर 2021 में आईपीओ प्लान को आगे बढ़ाने के लिए सेबी से मंजूरी भी मिल गई थी, लेकिन ​आईपीओ लॉन्च नहीं किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें