eMudhra Share Listing: डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट मुहैया कराने वाली कंपनी eMudhra के शेयरों की लिस्टिंग आज 6% प्रीमियम पर हुई है। कंपनी के शेयर BSE पर 271 रुपए पर खुले। जबकि इसका इश्यू प्राइस 256 रुपए था। वहीं NSE फर इसकी लिस्टिंग 270 रुपए पर हुई है। eMudhra इस साल लिस्ट होने वाली 15वीं कंपनी है। इससे पहले LIC, अडानी विल्मर, कैंपस एक्टिवियर, डेल्हीवेरी जैसे शेयरों की लिस्टिंग हो चुकी है।