Esconet Technologies IPO: एस्कोनेट टेक्नोलोजिज का आईपीओ 16 फरवरी को खुला था और 20 फरवरी को क्लोज होने वाला है। अभी तक इस इश्यू को 9.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.26 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 5.52 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 16 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी का प्लान आईपीओ 28.22 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू में 33.6 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं।