FedFina IPO: निजी सेक्टर की दिग्गज बैंक Federal Bank की एनबीएफसी इकाई फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (FedFina) मार्केट में लिस्ट होने की तैयारी में है। फेडरल बैंक पहले से ही मार्केट में लिस्टेड है और यह दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhujhunwala) के पोर्टफोलियो में भी शामिल है। अब फेडफिना की बात करें तो इसने बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आईपीओ के कागजात दाखिल कर दिए हैं। एनबीएफसी को पहले भी आईपीओ की मंजूरी मिल गई थी लेकिन मार्केट की बदहाल स्थिति के चलते कंपनी आगे नहीं बढ़ी। अब इसने फिर से आईपीओ के लिए आवेदन किया है, मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है।