Get App

Capital Infra Trust InvIT IPO: साल 2025 के पहले इंवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिस्टिंग की तैयारी, प्राइस बैंड फिक्स

Capital Infra Trust IPO: कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट एक इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट है जिसकी स्पांस गवार कंस्ट्रक्शन लिमिटेड है। अब इसके लिस्टिंग की तैयारी हो रही है और आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। आईपीओ के तहत फ्रेश यूनिट जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल के तहत भी यूनिट्स की बिक्री होगी। चेक करें इसकी कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे किस काम में खर्च होंगे?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 03, 2025 पर 12:11 PM
Capital Infra Trust InvIT IPO: साल 2025 के पहले इंवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिस्टिंग की तैयारी, प्राइस बैंड फिक्स
Capital Infra Trust Invit IPO: कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट के ₹1,578.00 करोड़ के आईपीओ में ₹99-₹100 के प्राइस बैंड और 150 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे।

Capital Infra Trust Invit IPO: इस साल के पहले इंफ्रा इंवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिस्टिंग की तैयारी शुरू हो चुकी है। कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू अगले हफ्ते 7 जनवरी को खुलेगा। बता दें कि यह इश्यू खुदरा निवेशकों यानी कि 2 लाख रुपये से कम के निवेश के लिए नहीं है। सफलतापूर्व बिडिंग के बाद इसके यूनिट्स की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। यह आईपीओ 1,578.00 करोड़ रुपये का है जिसके तहत नए यूनिट्स जारी होंगे और मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए अपनी हिस्सेदारी भी हल्की करेंगे।

Capital Infra Trust Invit IPO की डिटेल्स

कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट के ₹1,578.00 करोड़ के आईपीओ में ₹99-₹100 के प्राइस बैंड और 150 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। यह इश्यू 7 जनवरी को खुलेगा और 9 जनवरी को बंद होगा। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित है और 25 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है। आईपीओ के तहत यूनिट्स का अलॉटमेंट 10 जनवरी को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 14 जनवरी को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है।

इस आईपीओ के तहत 1077 करोड़ रुपये के नए यूनिट्स जारी होंगे। इसके अलावा 10.77 करोड़ यूनिट्स की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो यूनिट्स बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए यूनिट्स के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट प्रोजेक्ट एसपीवी को लोन हल्का करने के लिए लोन के रूप में देने में करेगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें