Capital Infra Trust Invit IPO: इस साल के पहले इंफ्रा इंवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिस्टिंग की तैयारी शुरू हो चुकी है। कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स कर दिया है। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू अगले हफ्ते 7 जनवरी को खुलेगा। बता दें कि यह इश्यू खुदरा निवेशकों यानी कि 2 लाख रुपये से कम के निवेश के लिए नहीं है। सफलतापूर्व बिडिंग के बाद इसके यूनिट्स की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। यह आईपीओ 1,578.00 करोड़ रुपये का है जिसके तहत नए यूनिट्स जारी होंगे और मौजूदा शेयरहोल्डर्स ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए अपनी हिस्सेदारी भी हल्की करेंगे।