वॉलमार्ट के मालिकाना हक वाली फ्लिपकार्ट (Flipkart) और फोनपे (PhonePe) के आईपीओ में कुछ साल लग सकते हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉलमार्ट के कॉरपोरेट मामलों के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डैन बार्टलेट ने कंपनी की शेयरधारक बैठक के दौरान कहा कि हम अगले कुछ सालों में इस पर विचार कर रहे हैं। भले ही फ्लिपकार्ट एक अधिक मैच्योर बिजनेस है लेकिन वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट से पहले फोनपे का आईपीओ ला सकती है।