Fractal Analytics IPO: आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस और एनालिटिक्स सर्विसेज देने वाली कंपनी, फ्रैक्टल एनालिटिक्स अपने IPO के जरिए 4900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी ने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। IPO में 1279.3 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही 3620.7 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। OFS में क्विनाग बिडको 1462.6 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। टीपीजी फेट होल्डिंग्स 1999.6 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी।