Get App

Fractal Analytics IPO: देश का पहला AI यूनिकॉर्न ला रहा है पब्लिक इश्यू, ड्राफ्ट किया जमा; कितना रहेगा साइज

Fractal Analytics IPO: साल 2022 में इस स्टार्टअप की वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से अधिक हो गई। IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, एक्सिस कैपिटल और गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 3:59 PM
Fractal Analytics IPO: देश का पहला AI यूनिकॉर्न ला रहा है पब्लिक इश्यू, ड्राफ्ट किया जमा; कितना रहेगा साइज
Fractal Analytics को IIM, अहमदाबाद के 5 ग्रेजुएट्स ने साल 2000 में शुरू किया था।

Fractal Analytics IPO: आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस और एनालिटिक्स सर्विसेज देने वाली कंपनी, फ्रैक्टल एनालिटिक्स अपने IPO के जरिए 4900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी ने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। IPO में 1279.3 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही 3620.7 करोड़ रुपये के शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। OFS में क्विनाग बिडको 1462.6 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। टीपीजी फेट होल्डिंग्स 1999.6 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी।

फ्रैक्टल एनालिटिक्स, भारत का पहला AI यूनिकॉर्न स्टार्टअप है। यूनिकॉर्न से मतलब है वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर या उससे ज्यादा हो जाना। फ्रैक्टल एनालिटिक्स को IIM, अहमदाबाद के 5 ग्रेजुएट्स ने साल 2000 में शुरू किया था। कंपनी डेटा-ड्रिवन इनसाइट्स के साथ, कई इंडस्ट्री वर्टिकल्स और बिजनेस फंक्शंस में बड़े ग्लोबल एंटरप्राइजेज को सपोर्ट करती है। साथ ही एंड टू एंड AI समाधानों के माध्यम से फैसला लेने में मदद करती है।

2022 में मिला यूनिकॉर्न स्टेटस

साल 2022 में इस स्टार्टअप की वैल्यूएशन 1 अरब डॉलर से अधिक हो गई। फाउंडर्स में से 3 इस स्टार्टअप को छोड़ चुके हैं। बचे हुए दो को-फाउंडर्स में से श्रीकांत वेलमकन्नी होलटाइम डायरेक्टर, ग्रुप सीईओ और एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन हैं। प्रणय अग्रवाल नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और Fractal USA के सीईओ हैं। दोनों के पास लगभग 10-10 प्रतिशत हिस्सेदारी है। ये IPO में शेयर नहीं बेच रहे हैं। कंपनी में टीपीजी, अपैक्स, गजा जैसे बड़े निवेशकों का पैसा लगा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें