Fujiyama Power Systems IPO: उत्तर प्रदेश की कंपनी फुजियामा पावर सिस्टम्स IPO के जरिए पैसे जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर फिर से फाइल किए हैं। IPO में 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर रहेंगे। साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 2 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। ओएफएस में कंपनी के प्रमोटर पवन कुमार गर्ग और योगेश दुआ 1 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेंगे।