Get App

UP की Fujiyama Power Systems ने फिर बनाया IPO का प्लान, SEBI के पास ड्राफ्ट दोबारा जमा; रहेंगे ₹600 करोड़ के नए शेयर

Fujiyama Power Systems IPO: मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायहजर्स और SBI कैपिटल मार्केट्स पब्लिक इश्यू को संभालने वाले बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। फुजियामा पावर सिस्टम्स प्री-IPO राउंड में 120 करोड़ रुपये तक जुटाने पर विचार कर सकती है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 08, 2025 पर 7:33 PM
UP की Fujiyama Power Systems ने फिर बनाया IPO का प्लान, SEBI के पास ड्राफ्ट दोबारा जमा; रहेंगे ₹600 करोड़ के नए शेयर
Fujiyama Power Systems एक रूफ टॉप सोलर सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है।

Fujiyama Power Systems IPO: उत्तर प्रदेश की कंपनी फुजियामा पावर सिस्टम्स IPO के जरिए पैसे जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर फिर से फाइल किए हैं। IPO में 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर रहेंगे। साथ ही प्रमोटर्स की ओर से 2 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। ओएफएस में कंपनी के प्रमोटर पवन कुमार गर्ग और योगेश दुआ 1 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेंगे।

फुजियामा पावर सिस्टम्स एक रूफ टॉप सोलर सॉल्यूशंस प्रोवाइडर है। कंपनी ऑन-ग्रिड, ऑफ-ग्रिड और हाइब्रिड सोलर सिस्टम बनाती है। फुजियामा पावर सिस्टम्स सोलर पीसीयू, सोलर ऑफ-ग्रिड, ऑन-ग्रिड और हाइब्रिड इनवर्टर, सोलर पैनल, पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन चार्जर और लीथियम-आयन और ट्यूबलर बैटरी सहित कई प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है। इसकी 3 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं।

कंपनी ने IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज पहले के 700 करोड़ रुपये से घटा दिया है। मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायहजर्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स पब्लिक इश्यू को संभालने वाले बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। इससे पहले फुजियामा पावर सिस्टम्स ने 28 दिसंबर, 2024 को IPO के लिए SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। हालांकि, बाद में इसने 12 फरवरी 2025 को अपने ड्राफ्ट डॉक्युमेंट वापस ले लिए।

प्री-IPO राउंड में जुटा सकती है 120 करोड़ रुपये

सब समाचार

+ और भी पढ़ें