Get App

Gala Precision Engineering IPO: आज 2 सितंबर से खुल रहा इश्यू, 10 पॉइंट्स में जानिए प्राइस बैंड, GMP समेत पूरी डिटेल

Gala Precision Engineering IPO Details: कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 9 सितंबर को होगी। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा QIB के​ लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा NII के लिए रिजर्व है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 के दौरान 8 प्रतिशत घटकर 22.33 करोड़ रुपये पर आ गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 02, 2024 पर 7:57 AM
Gala Precision Engineering IPO: आज 2 सितंबर से खुल रहा इश्यू, 10 पॉइंट्स में जानिए प्राइस बैंड, GMP समेत पूरी डिटेल
Gala Precision Engineering IPO में 135.34 करोड़ रुपये के 26 लाख नए शेयर जारी होंगे।

Gala Precision Engineering IPO: प्रिसीशन कंपोनेंट्स बनाने वाली Gala Precision Engineering अपने पब्लिक इश्यू से 167.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसका IPO आज 2 सितंबर को खुल रहा है। IPO से पहले कंपनी ने 8 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 50.3 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स को 529 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 9,50,586 शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया है। आइए जानते हैं इस IPO से जुड़ी हर डिटेल...

क्या-क्या बनाती है कंपनी

गाला प्रिसीशन इंजीनियरिंग डिस्क और स्ट्राइप स्प्रिंग्स (DSS), कॉइल और स्पाइरल स्प्रिंग्स (CSS) और स्पेशल फास्निंग सॉल्यूशंस (SFS) जैसे प्रिसीशन कंपोनेंट्स बनाती है। इनकी सप्लाई ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) को करती है। Gala Precision Engineering के प्रोडक्ट, इलेक्ट्रिकल, ऑफ हाइवे इक्विपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, जनरल इंजीनियरिंग जैसे सेक्टर्स और ऑटोमोटिव, रेलवे जैसे मोबिलिटी सेगमेंट में इस्तेमाल होते हैं। यह भारत के साथ-साथ विदेश के कस्टमर्स को भी प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है।

इश्यू में कब तक लगेगी बोली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें