Gala Precision Engineering IPO: प्रिसीशन कंपोनेंट्स बनाने वाली Gala Precision Engineering अपने पब्लिक इश्यू से 167.93 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इसका IPO आज 2 सितंबर को खुल रहा है। IPO से पहले कंपनी ने 8 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 50.3 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स को 529 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 9,50,586 शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया है। आइए जानते हैं इस IPO से जुड़ी हर डिटेल...