Get App

Ganesh Consumer Products IPO: FMCG कंपनी ने आईपीओ के लिए किया आवेदन, जानिए कहां होगा फंड का इस्तेमाल

Ganesh Consumer Products IPO: पतंजलि फूड्स, अदाणी विल्मर और एग्रो टेक फूड्स जैसी लिस्टेड कंपनियों के साथ कंपटीशन करने वाली यह कंपनी कर्ज चुकाने, दार्जिलिंग में भुने हुए चना आटा और चना आटा निर्माण यूनिट की स्थापना और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए नए इश्यू से होने वाली आय का उपयोग करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 10:54 PM
Ganesh Consumer Products IPO: FMCG कंपनी ने आईपीओ के लिए किया आवेदन, जानिए कहां होगा फंड का इस्तेमाल
Ganesh Consumer Products IPO: FMCG कंपनी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Ganesh Consumer Products IPO: FMCG कंपनी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। इस कंपनी को पहले गणेश ग्रेन्स के नाम से जाना जाता था। इस आईपीओ के जरिए कंपनी के निवेशक मोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट्स अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं। आईपीओ के तहत 130 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर्स और निवेशकों द्वारा 1.24 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।

Ganesh Consumer Products IPO के बारे में

प्रमोटर मनीष मिमानी और उनकी पत्नी मधु मिमानी OFS में 30.91 लाख शेयर बेचेंगे। इसके अलावा, मोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट्स (मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट इक्विटी) के स्वामित्व वाली इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड II और IIA, 93.5 लाख शेयरों की अपनी पूरी हिस्सेदारी (प्री-ऑफर पेड-अप कैपिटल का 25.71 प्रतिशत) बेचकर गणेश कंज्यूमर से बाहर निकल जाएगी। कंपनी में प्रमोटरों की 74.29 फीसदी हिस्सेदारी है। कोलकाता मुख्यालय वाली यह कंपनी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 26 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

पतंजलि फूड्स, अदाणी विल्मर और एग्रो टेक फूड्स जैसी लिस्टेड कंपनियों के साथ कंपटीशन करने वाली यह कंपनी कर्ज चुकाने, दार्जिलिंग में भुने हुए चना आटा और चना आटा निर्माण यूनिट की स्थापना और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए नए इश्यू से होने वाली आय का उपयोग करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें