Ganesh Consumer Products IPO: FMCG कंपनी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। इस कंपनी को पहले गणेश ग्रेन्स के नाम से जाना जाता था। इस आईपीओ के जरिए कंपनी के निवेशक मोतीलाल ओसवाल अल्टरनेट्स अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं। आईपीओ के तहत 130 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर्स और निवेशकों द्वारा 1.24 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी।
