Garuda Construction and Engineering IPO: PKH वेंचर्स की सब्सिडियरी कंपनी गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का आईपीओ 8 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 264.10 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में 10 अक्टूबर तक निवेश का मौका रहेगा। इसके लिए 92-95 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। प्रमोटर पीकेएच वेंचर्स ने जुलाई 2023 में अपना 379 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया था, लेकिन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की ओर से दिलचस्पी न दिखाने के कारण उसने पब्लिक इश्यू वापस ले लिया था।