Get App

Garuda Construction IPO: 8 अक्टूबर को खुलेगा 264 करोड़ का मेनबोर्ड आईपीओ, प्राइस बैंड से लॉट साइज तक तमाम डिटेल

Garuda Construction and Engineering IPO: एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 7 अक्टूबर को एक दिन के लिए खुलेगा। कंपनी सब्सक्रिप्शन के बाद 11 अक्टूबर तक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट करेगी। वहीं, इक्विटी शेयरों को 14 अक्टूबर तक पात्र निवेशकों के डीमैट अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 01, 2024 पर 6:18 PM
Garuda Construction IPO: 8 अक्टूबर को खुलेगा 264 करोड़ का मेनबोर्ड आईपीओ, प्राइस बैंड से लॉट साइज तक तमाम डिटेल
Garuda Construction IPO: गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का आईपीओ 8 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Garuda Construction and Engineering IPO: PKH वेंचर्स की सब्सिडियरी कंपनी गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का आईपीओ 8 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 264.10 करोड़ रुपये जुटाने का है। इस आईपीओ में 10 अक्टूबर तक निवेश का मौका रहेगा। इसके लिए 92-95 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। प्रमोटर पीकेएच वेंचर्स ने जुलाई 2023 में अपना 379 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया था, लेकिन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की ओर से दिलचस्पी न दिखाने के कारण उसने पब्लिक इश्यू वापस ले लिया था।

Garuda Construction IPO के बारे में

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के आईपीओ के तहत 173.85 करोड़ रुपये के 1.83 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 90.25 करोड़ रुपये के 0.95 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। आईपीओ का आधा हिस्सा QIB के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किए गए हैं। आम तौर पर, QIB बुक का 60 फीसदी तक हिस्सा एंकर निवेशकों के लिए अलग रखा जाता है।

प्रवीणकुमार बृजेंद्र कुमार अग्रवाल, पीकेएच वेंचर्स लिमिटेड और मकिंडियन टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं। कॉर्पविस एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें