Global Longlife Hospital IPO: गुजरात की इस मल्टी स्पेशियालिटी टेरिटरी केयर अस्पताल का इश्यू पहले दिन के अंत में सिर्फ 0.14 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल इनवेस्टर्स के रिजर्व हिस्से में 0.16 गुना बोली लगी है। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल का रिजर्व हिस्सा 0.13 गुना भरा है। अभी क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने लिए रिजर्व हिस्से में खरीदारी शुरू नहीं की है। वहीं कंपनी के कर्मचारियों ने भी अभी एक भी शेयर के लिए बोली नहीं लगाई है।
