Get App

Global Longlife Hospital IPO: इस इश्यू का एक लॉट 1,40,000 रुपए में मिल रहा है, पहले दिन सिर्फ 14% सब्सक्राइब हुआ IPO

Global Longlife Hospital के शेयरों का आवंटन 29 अप्रैल को होगा और इसकी लिस्टिंग 5 मई को होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 21, 2022 पर 11:46 PM
Global Longlife Hospital IPO: इस इश्यू का एक लॉट 1,40,000 रुपए में मिल रहा है, पहले दिन सिर्फ 14% सब्सक्राइब हुआ IPO
Global Longlife Hospital गुजरात की एक मल्टी स्पेशियालिटी टेरिटरी केयर अस्पताल है

Global Longlife Hospital IPO: गुजरात की इस मल्टी स्पेशियालिटी टेरिटरी केयर अस्पताल का इश्यू पहले दिन के अंत में सिर्फ 0.14 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल इनवेस्टर्स के रिजर्व हिस्से में 0.16 गुना बोली लगी है। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल का रिजर्व हिस्सा 0.13 गुना भरा है। अभी क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने अपने लिए रिजर्व हिस्से में खरीदारी शुरू नहीं की है। वहीं कंपनी के कर्मचारियों ने भी अभी एक भी शेयर के लिए बोली नहीं लगाई है।

एक लॉट 1.40 लाख रुपए में

कंपनी के इश्यू का एक लॉट 1,000 शेयरों का है। जबकि इसका इश्यू प्राइस 140 रुपए तय किया गया है। इस हिसाब से इसके एक लॉट के लिए निवेशकों को कम से कम 1.40 लाख रुपए निवेश करना होगा। इस इश्यू में एक निवेशक सिर्फ एक लॉट के लिए बोली लगा सकता है। इससे ज्यादा बोली लगाने की मंजूरी नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें