Go Fashion IPO: महिलाओं के कपड़े बनाने वाली कंपनी Go Fashion के IPO का आज आखिरी दिन है। पिछले दो दिनों में कंपनी का इश्यू 6.87 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी ने 1013.61 करोड़ रुपए का इश्यू लॉन्च किया था। इसका इश्यू प्राइस 655-690 रुपए है। जबकि ग्रे मार्केट में इसके अनलिस्टेड शेयर 470 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।