Get App

Greaves Electric Mobility लाएगी IPO, सेबी के पास दाखिल किए कागजात

Greaves Electric Mobility आईपीओ से होने वाली आय में से 375.2 करोड़ रुपये बेंगलुरू टेक्नोलॉजी सेंटर में प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के लिए खर्च करेगी। इसके अलावा, इन-हाउस बैटरी असेंबली क्षमताओं को विकसित करने के लिए 82.9 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 8:38 PM
Greaves Electric Mobility लाएगी IPO, सेबी के पास दाखिल किए कागजात
Greaves Electric Mobility IPO: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपना आईपीओ लाने जा रही है।

Greaves Electric Mobility IPO: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपना आईपीओ लाने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है। इस आईपीओ के तहत 1000 करोड़ रुपये मूल्य के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, सेलिंग शेयरहोल्डर्स द्वारा 18.9 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी। कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 200 करोड़ रुपये जुटा सकती है। अगर यह प्लेसमेंट होता है, तो नए इश्यू का आकार भी उसी हिसाब से कम हो जाएगा।

ओएफएस के हिस्से के रूप में प्रमोटर ग्रीव्स कॉटन 5.1 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी। वहीं, निवेशक अब्दुल लतीफ जमील ग्रीन मोबिलिटी सॉल्यूशंस DMCC 13.8 करोड़ शेयर बेचेगा।

Greaves Electric Mobility IPO: कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी आईपीओ से होने वाली आय में से 375.2 करोड़ रुपये बेंगलुरू टेक्नोलॉजी सेंटर में प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के लिए खर्च करेगी। इसके अलावा, इन-हाउस बैटरी असेंबली क्षमताओं को विकसित करने के लिए 82.9 करोड़ रुपये और बेस्टवे एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड की मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी का विस्तार करने के लिए 19.8 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें