Get App

Groww ने शुरू की IPO लाने की तैयारी, इनवेस्टमेंट बैंकर्स के साथ हो रही है बातचीत

बेंगलुरु स्थित Groww की लिस्टिंग की योजना ऐसे समय में आ रही है जब देश के स्टॉक ब्रोकर्स हाल ही में मार्केट रेगुलेटर सेबी द्वारा फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेडिंग पर अंकुश लगाने की पहल से जूझ रहे हैं। सेबी का यह कदम छोटे रिटेल ट्रेडर्स द्वारा सट्टेबाजी को रोकने के लिए उठाया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 2:42 PM
Groww ने शुरू की IPO लाने की तैयारी, इनवेस्टमेंट बैंकर्स के साथ हो रही है बातचीत
स्टॉकब्रोकिंग कंपनी Groww आईपीओ लाने की योजना बना रही है।

स्टॉकब्रोकिंग कंपनी Groww आईपीओ लाने की योजना बना रही है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने कई इनवेस्टमेंट बैंकर्स के साथ चर्चा की है। कंपनी का इरादा 7-8 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर लगभग 70 करोड़ डॉलर जुटाने का है। एक सूत्र ने कहा, "Groww ने अपने आईपीओ की प्रक्रिया शुरू करने के लिए इनवेस्टमेंट बैंकर्स से संपर्क किया है। हालांकि, टाइमलाइन अभी तय नहीं की गई है। यह मार्केट कंडीशन पर निर्भर होगी।"

यह आईपीओ कंपनी के अमेरिका से भारत में अपनी होल्डिंग कंपनी का रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लगभग एक साल के अंदर ही आ रहा है। अब यह उन बड़ी फिनटेक कंपनियों में शामिल हो गई है जो बेहतर आर्थिक नीतियों और बढ़ते भारतीय बाजार की वजह से अपना कारोबार वापस देश में ला रही हैं।

F&O ट्रेडिंग पर सेबी सख्त

बेंगलुरु स्थित कंपनी की लिस्टिंग की योजना ऐसे समय में आ रही है जब देश के स्टॉक ब्रोकर्स हाल ही में मार्केट रेगुलेटर सेबी द्वारा फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस ट्रेडिंग पर अंकुश लगाने की पहल से जूझ रहे हैं। सेबी का यह कदम छोटे रिटेल ट्रेडर्स द्वारा सट्टेबाजी को रोकने के लिए उठाया गया है। रेगुलेशन के बाद से इस कदम से दिसंबर में F&O ट्रेडिंग में 30 फीसदी की गिरावट देखी गई है। यह सेगमेंट देश की टॉप स्टॉकब्रोकिंग फर्मों के कुल रेवेन्यू का लगभग 50 फीसदी योगदान देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें