Get App

Hamps Bio IPO Subscription: अंतिम दिन निवेशकों ने जमकर लगाया दांव, 1003 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

Hamps Bio IPO Subscription status final day: BSE सब्सक्रिप्शन डेटा से पता चला है कि निवेशकों ने तीन दिनों में 122.4 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि ऑफर साइज 12.2 लाख शेयरों का था, जिसके लिए 4.23 लाख आवेदन आए। खुदरा निवेशकों ने इस आईपीओ में जमकर दांव लगाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 17, 2024 पर 10:01 PM
Hamps Bio IPO Subscription: अंतिम दिन निवेशकों ने जमकर लगाया दांव, 1003 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू
Hamps Bio IPO: हैम्प्स बायो के आईपीओ को आज 17 दिसंबर को निवेशकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

Hamps Bio IPO Subscription status: हैम्प्स बायो के आईपीओ को आज 17 दिसंबर को निवेशकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। बोली के अंतिम दिन तक यह आईपीओ 1003.3 गुना सब्सक्राइब हो गया। कंपनी के शेयर 20 दिसंबर को BSE SME पर लिस्ट होंगे। गुजरात स्थित इस कंपनी का 6.2 करोड़ रुपये का आईपीओ 13 दिसंबर को खुला था। यह अगस्त में Kizi Apparels के बाद सबसे छोटा आईपीओ था। इश्यू प्राइस 51 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

Hamps Bio IPO का कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन

BSE सब्सक्रिप्शन डेटा से पता चला है कि निवेशकों ने तीन दिनों में 122.4 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि ऑफर साइज 12.2 लाख शेयरों का था, जिसके लिए 4.23 लाख आवेदन आए। खुदरा निवेशकों ने इस आईपीओ में जमकर दांव लगाया है। उन्होंने अपने लिए तय हिस्से से 1342 गुना अधिक बोली लगाई, जबकि इंस्टीट्यूशनल और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने अपने आवंटित कोटे से 772 गुना अधिक बोली लगाई।

हैम्प्स बायो 18 दिसंबर तक सफल निवेशकों को शेयरों अलॉटमेंट करेगी। आईपीओ फंड का इस्तेमाल एफएमसीजी डिवीजन के लिए प्लांट और मशीनरी की खरीद, ब्रांड के बारे में अवेयरनेस और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें