Hamps Bio IPO Subscription status: हैम्प्स बायो के आईपीओ को आज 17 दिसंबर को निवेशकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। बोली के अंतिम दिन तक यह आईपीओ 1003.3 गुना सब्सक्राइब हो गया। कंपनी के शेयर 20 दिसंबर को BSE SME पर लिस्ट होंगे। गुजरात स्थित इस कंपनी का 6.2 करोड़ रुपये का आईपीओ 13 दिसंबर को खुला था। यह अगस्त में Kizi Apparels के बाद सबसे छोटा आईपीओ था। इश्यू प्राइस 51 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।
