Harsha Engineers IPO: हर्षा इंजीनियर्स के शेयरों की लिस्टिंग 26 सितंबर को है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके शेयरों की लिस्टिंग प्रीमियम पर हो सकती है। कंपनी प्रीसीजन बेयरिंग्स केज बनाती है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Harsha Engineers के शेयरों की लिस्टिंग 40%-50% प्रीमियम पर हो सकती है। कंपनी का इश्यू प्राइस 330 रुपए है। इस हिसाब से शेयर मार्केट में Harsha Engineers के शेयरों की लिस्टिंग 460-500 रुपए पर हो सकती है। कुछ दिन पहले तक Harsha Engineers के शेयर ग्रे मार्केट में 60% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों के दौरान शेयर मार्केट में आए उतारचढ़ाव के कारण प्रीमियम घट गया।
