HDB Financial Services IPO: HDFC Bank की सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का पब्लिक इश्यू 25 जून को खुल गया। पहले दिन यह 40 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ है। इस दौरान क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.01 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.81 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.33 गुना भरा। कंपनी के एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्से को 1.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।