Get App

HDB Financial IPO: एचडीएफसी बैंक लाने जा रहा एक और आईपीओ, अपनी इस सहयोगी कंपनी को कराएगा लिस्ट

HDB Financial Services IPO: एचडीएफसी बैंक ने अपनी एक और सहयोगी कंपनी, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services) को शेयर बाजार में लाने का फैसला किया है। बैंक ने शनिवार 20 जुलाई को यह जानकारी दी है। HDFC बैंक ने बताया कि वह HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाएगी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 20, 2024 पर 10:36 PM
HDB Financial IPO: एचडीएफसी बैंक लाने जा रहा एक और आईपीओ, अपनी इस सहयोगी कंपनी को कराएगा लिस्ट
HDFC बैंक के पास HDB Financial Services की 94.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है

HDB Financial Services IPO: एचडीएफसी बैंक ने अपनी एक और सहयोगी कंपनी, एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services) को शेयर बाजार में लाने का फैसला किया है। बैंक ने शनिवार 20 जुलाई को यह जानकारी दी है। HDFC बैंक ने बताया कि वह HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाएगी। इसके अलावा बैंक ने यह भी कहा कि वह IPO की प्रक्रिया के बाहर भी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज में अपनी हिस्सेदारी बेचने की संभावनाओं को तलाशेगी।

HDFC बैंक ने एक बयान में कहा, "बोर्ड ने आज 20 जुलाई को हुई बैठक में HDB फाइनेंशियल का IPO लाने की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दी है। आईपीओ से जुड़ी सभी जरूरी शर्तें सितंबर 2025 तक पूरी होनी चाहिए। इसके अलावा हम IPO की प्रक्रिया के बाहर भी HDB फाइनेंशियल सर्विसेज में अपनी हिस्सेदारी बेचने की संभावना तलाशने के लिए तैयार हैं। लेकिन, अभी तक, कोई भी योजना नहीं है।"

फिलहाल, HDFC बैंक के पास एचडीबी फाइनेंशियल में 94.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है। HDB फाइनेंशियल देश की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग लेंडर्स में से एक है। यह पर्सनल लोन के अलावा मीडियम, स्मॉल एंड माइक्रो एंटरप्राइजेज को भी कई तरह के लोन और वित्तीय सेवाएं मुहैया कराती है।

वित्त वर्ष 2024 में HDB फाइनेंशियल का टोटल रेवेन्यू बढ़कर 14,171 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 12,402 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 2,460 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,959 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें