Get App

Market news : सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर से फिसलकर हुए बंद, जानिए 9 सितंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Market today : इंडेक्स में निर्णायक रुझान देखने को नहीं मिल रहा है। हर सेशन में तेज़ी और मंदी का दौर देखने को मिल रहा है। सैमको सिक्योरिटीज़ के धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी अब 24,500-25,000 के बड़े कंसोलीडेशन रेंज के बीच ही अटका हुआ है। इस रेंज से आगे निकलने पर ही बाजार में नई तेजी देखने को मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 4:40 PM
Market news : सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर से फिसलकर हुए बंद, जानिए 9 सितंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल
सैमको सिक्योरिटीज़ के धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी अब 24,500-25,000 के बड़े कंसोलीडेशन रेंज के बीच ही अटका हुआ है। इस रेंज से आगे निकलने पर ही बाजार में नई तेजी देखने को मिलेगी

Stock market :  भारतीय सेंसेक्स-निफ्टी इंट्राडे बढ़त को बरकरार रखने में विफल रहे और 9 सितंबर को वोलेटाइल कारोबारी सत्र में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी 24,750 से ऊपर बना रहा। इसमें ऑटो, मेटल, तेल और गैस और पीएसयू बैंकों का सबसे ज्यादा योगदान रहा। अच्छी शुरुआत के बाद, बेंचमार्क इंडेक्सों में तेजी आई और निफ्टी 24,885.50 के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, अंतिम घंटे में मुनाफावसूली के कारण अधिकांश बढ़त हवा हो गई और निफ्टी दिन के निम्नतम स्तर के पास बंद हुआ।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 76.54 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 80,787.30 पर और निफ्टी 32.15 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 24,773.15 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5-0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

निफ्टी पर टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स, एमएंडएम और बजाज ऑटो आज के टॉप गेनरों में शामिल रहे। जबकि ट्रेंट, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, टेक महिंद्रा निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे।

जीएसटी दरों में हालिया कटौती से निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार देखने को मिला है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा, "22 सितंबर के बाद, जब नई जीएसटी दरें लागू होंगी तो खासकर ऑटोमोबाइल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की मांग में भारी उछाल आएगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें