Get App

Hero FinCorp IPO: हीरो फिनकॉर्प लाएगी ₹3,668 करोड़ का आईपीओ, SEBI से मिली मंजूरी

Hero FinCorp IPO: आईपीओ निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने हीरो मोटोकॉर्प की सहयोगी कंपनी हीरो फिनकॉर्प को इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है। हीरो फिनकॉर्प करीब 3,668 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगी। बुधवार 28 मई को सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारी में यह अपडेट सामने आया।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड May 28, 2025 पर 2:10 PM
Hero FinCorp IPO: हीरो फिनकॉर्प लाएगी ₹3,668 करोड़ का आईपीओ, SEBI से मिली मंजूरी
Hero FinCorp IPO: हीरो फिनकॉर्प ने अगस्त 2023 में SEBI के पास IPO के लिए आवेदन जमा कराया था

Hero FinCorp IPO: आईपीओ निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने हीरो मोटोकॉर्प की सहयोगी कंपनी हीरो फिनकॉर्प को इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है। हीरो फिनकॉर्प करीब 3,668 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगी। बुधवार 28 मई को सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारी में यह अपडेट सामने आया। हीरो फिनकॉर्प के IPO आवेदन के मुताबिक, कंपनी अपने आईपीओ में 2,100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। वहीं करीब 1,568 करोड़ रुपये के शेयरों को इसके मौजूदा निवेशकों की ओर से बिक्री के लिए रखा जाएगा।

कंपनी के जो निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे, उनमें AHVF II होल्डिंग्स सिंगापुर II पीटीई लिमिटेड, एपिस ग्रोथ II (हिबिस्कस) पीटीई लिमिटेड, लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (विकास श्रीवास्तव के जरिए) और ओटर लिमिटेड शामिल हैं।

हीरो फिनकॉर्प (Hero FinCorp) ने अगस्त 2023 में SEBI के पास अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए आवेदन किए थे और 22 मई को इसे 'ऑब्जर्वेशन' मिला। सेबी की भाषा में "ऑब्जर्वेशन" मिलने का मतलब होता है कि कंपनी को आईपीओ लाने की अनुमति मिल गई है।

कंपनी के आवेदन के मुताबिक, नए शेयरों की बिक्री से मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी के कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए किया जाएगा, जिससे इसे भविष्य की लेंडिंग जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें