Hero FinCorp IPO: आईपीओ निवेशकों के लिए एक बड़ी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने हीरो मोटोकॉर्प की सहयोगी कंपनी हीरो फिनकॉर्प को इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है। हीरो फिनकॉर्प करीब 3,668 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगी। बुधवार 28 मई को सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारी में यह अपडेट सामने आया। हीरो फिनकॉर्प के IPO आवेदन के मुताबिक, कंपनी अपने आईपीओ में 2,100 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। वहीं करीब 1,568 करोड़ रुपये के शेयरों को इसके मौजूदा निवेशकों की ओर से बिक्री के लिए रखा जाएगा।