Get App

Hero FinCorp ने प्री-IPO राउंड में जुटाए ₹260 करोड़, घट गया पब्लिक इश्यू का साइज

Hero Fincorp IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, HDFC Bank, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), ICICI सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया और SBI कैपिटल मार्केट्स, बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम करेंगे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 14, 2025 पर 4:36 PM
Hero FinCorp ने प्री-IPO राउंड में जुटाए ₹260 करोड़, घट गया पब्लिक इश्यू का साइज
प्री-IPO प्लेसमेंट के बाद अब Hero Fincorp IPO में 1,840 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर रहेंगे।

Hero FinCorp IPO: हीरो फिनकॉर्प ने इस सप्ताह प्री-IPO राउंड में 260 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस फंड के आने के बाद कंपनी के IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज 2,100 करोड़ रुपये से घटकर 1,840 करोड़ रुपये हो गया है। हीरो फिनकॉर्प, हीरो मोटोकॉर्प और मुंजाल परिवार के मालिकाना वाली नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। यह रिटेल, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम), कॉरपोरेट और इंस्टीट्यूशनल फाइनेंस (CIF) लोन देती है।

प्री-IPO प्लेसमेंट के बाद अब IPO में 1,840 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर रहेंगे। साथ ही निवेशकों की ओर से 1,568.13 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल होगा। IPO का रिवाइज्ड साइज अब 3,408.13 करोड़ रुपये है, पहले यह 3,668.13 करोड़ रुपये था। IPO के लिए जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, HDFC Bank, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), ICICI सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया और SBI कैपिटल मार्केट्स, बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम करेंगे।

12 निवेशकों के साथ निवेश समझौते

प्री-IPO राउंड के एक हिस्से के रूप में हीरो फिनकॉर्प ने 5 जून को 12 निवेशकों के साथ निवेश समझौते किए। 13 जून, 2025 को 1,400 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर इन निवेशकों को 18.57 लाख शेयर अलॉट किए गए। इस एलोकेशन की कुल वैल्यू 259.99 करोड़ रुपये रही। इन 12 निवेशकों में शाही एक्सपोर्ट्स और आरवीजी जेट्रोफा प्लांटेशन सबसे बड़े निवेशक रहे। इन्होंने हीरो फिनकॉर्प के क्रमश: 69 करोड़ रुपये और 50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें