Hero FinCorp IPO: हीरो फिनकॉर्प ने इस सप्ताह प्री-IPO राउंड में 260 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस फंड के आने के बाद कंपनी के IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज 2,100 करोड़ रुपये से घटकर 1,840 करोड़ रुपये हो गया है। हीरो फिनकॉर्प, हीरो मोटोकॉर्प और मुंजाल परिवार के मालिकाना वाली नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। यह रिटेल, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम), कॉरपोरेट और इंस्टीट्यूशनल फाइनेंस (CIF) लोन देती है।
