Hexaware Technologies IPO: हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) बुधवार 12 फरवरी से खुलने जा रहा है। निवेशक इस आईपीओ के लिए 14 फरवरी तक बोली लगा सकते हैं। हालांकि आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट में इसके लिए कुछ खास उत्साह नहीं दिख रहा है। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले जानकारों के मुताबिक, हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फिलहाल 3.5 रुपये चल रहा है, जो इसके इश्यू प्राइस से महज 3.5 फीसदी का प्रीमियम दिखाता है।