Get App

Highway Infrastructure IPO: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का लगातार गिर रहा GMP, जानिए कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन

Highway Infrastructure IPO GMP: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर IPO को 300 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला है। लेकिन, अब इसके GMP में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। जानिए Highway Infrastructure IPO का लेटेस्ट GMP क्या है और निवेशकों को कितना लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 10, 2025 पर 7:55 PM
Highway Infrastructure IPO: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का लगातार गिर रहा GMP, जानिए कितना मिल सकता है लिस्टिंग गेन
Highway Infrastructure IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) लगातार गिर रहा है।

Highway Infrastructure IPO GMP: हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का यह ₹130 करोड़ का बुक-बिल्डिंग आईपीओ था, जिसमें नए शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल थे। सब्सक्रिप्शन विंडो 5 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक खुली रही। 8 अगस्त को इसका अलॉटमेंट भी हो चुका है।

आइए जानते हैं कि हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ की लिस्टिंग कब होने वाली है, इसका लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) क्या है और निवेशकों को कितना लिस्टिंग गेन मिल सकता है।

Highway Infrastructure IPO की लिस्टिंग कब होगी?

आईपीओ का प्राइस बैंड ₹65-₹70 प्रति शेयर तय किया गया था। एक लॉट में 211 शेयर शामिल थे, यानी अपर प्राइस बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशकों को निवेश के लिए ₹14,770 की जरूरत थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें