Get App

Srigee DLM IPO Allotment: अलॉटमेंट चेक करने का स्टेपवाइज तरीका, लिस्टिंग पर इतने मुनाफे की है गुंजाइश

Srigee DLM IPO: स्रिगी डीएलएम ने कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए प्लास्टिक मोल्डिंग्स के साथ कारोबार की शुरुआत की। 2013 से इसने होम एंप्लाएंसेज मोल्डिंग्स में एंट्री मारी और फिर एडवांस्ड इंजेक्शन मोल्डिंग मशीन जोड़कर अपनी क्षमता बढ़ाई। अब इसके शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है। चेक करें कि ग्रे मार्केट से लिस्टिंग पर कितने मुनाफे के संकेत मिल रहे हैं?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 08, 2025 पर 12:56 PM
Srigee DLM IPO Allotment: अलॉटमेंट चेक करने का स्टेपवाइज तरीका, लिस्टिंग पर इतने मुनाफे की है गुंजाइश
Srigee DLM IPO: स्रिगी डीएलएम के ₹16.98 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों ने ₹99 के प्राइस और 1200 शेयरों के लॉट में पैसे लगाए। अब शेयरों के अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है।

Srigee DLM IPO: प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग की टॉप कंपनियों में शुमार स्रिगी डीएलएम के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला। तीन दिन में यह 490 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया। अब आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट होने वाला है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 34 रुपये यानी करीब 34 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। इससे शेयरों की मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत और लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। शेयरों की BSE SME पर 12 मई को एंट्री होगी।

BSE की साइट पर ऐसे करें चेक

https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx, इस लिंक पर जाएं।

इश्यू टाइप 'Equity' चुनें। इश्यू नाम Srigee DLM चुनें।

एप्लीकेशन नंबर या पैन भरें।

फिर I'm not a robot पर क्लिक करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें