Srigee DLM IPO: प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग की टॉप कंपनियों में शुमार स्रिगी डीएलएम के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला। तीन दिन में यह 490 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया। अब आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट होने वाला है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 34 रुपये यानी करीब 34 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। इससे शेयरों की मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत और लिस्टिंग के दिन मार्केट की परिस्थिति पर निर्भर रहेगा। शेयरों की BSE SME पर 12 मई को एंट्री होगी।
