Tatva Chintan IPO share allotment Status: स्पेशियालिटी केमिकल बनाने वाली गुजरात की इस कंपनी का IPO रिकॉर्ड 180 गुना सब्सक्राइब हुआ था। MTAR Tech के बाद यह इस साल का दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला इश्यू है। इश्यू के सब्सक्रिप्शन से ही अंदाजा लग सकता है कि कंपनी को निवेशक कितना पसंद कर रहे हैं।