Hyundai Motor India IPO: दक्षिण कोरिया की हुंडई मोटर कंपनी अपनी भारतीय सब्सिडियरी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के IPO के लिए 19 अरब डॉलर की वैल्यूएशन चाह रही है। यह बात ब्लूमबर्ग को मामले की जानकारी रखने वालों से मिली है। हुंडई का 25,000 करोड़ रुपये का IPO देश में अब तक का सबसे बड़ा IPO हो सकता है। एक दिन पहले मनीकंट्रोल ने रिपोर्ट दी थी कि यह IPO 14 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है और क्लोजिंग 16 अक्टूबर को हो सकती है।