Get App

Hyundai Motor India IPO: देश का सबसे बड़ा IPO खुलने से पहले GMP 90% क्रैश हुआ, क्या पैसा लगाना चाहिए!

Hyundai Motor India का आईपीओ आज 15 अक्टूबर को खुल रहा है और 17 अक्टूबर को बंद होगा। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 18 अक्टूबर को फाइनल होगा। जबकि BSE और NSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 22 अक्टूबर को होने वाली है

Pratima Sharmaअपडेटेड Oct 15, 2024 पर 12:44 PM
Hyundai Motor India IPO: देश का सबसे बड़ा IPO खुलने से पहले GMP 90% क्रैश हुआ, क्या पैसा लगाना चाहिए!
Hyundai Motors IPO GMP: हुडंई मोटर इंडिया के शेयर फिलहाल ग्रे मार्केट में 65 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं

 Hyundai Motor India IPO: जब आप देश का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में हों तो एक भी बुरी खबर आपका बुखार बढ़ाने के लिए काफी है। यहां बात हो रही है  Hyundai Motor India के IPO की। वैसे आप ये सोच रहे होंगे कि जब ये IPO खुला ही नहीं तो क्रैश कैसे हुआ. इन सब पर बात होगी लेकिन उससे पहले हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं कि क्या आप इस IPO में पैसा लगाने की तैयारी में हैं? साथ ही वीडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।

Hyundai Motor India का IPO 15 अक्टूबर को खुल रहा है। इसका प्राइस बैंड 1865-1960 रुपए तय किया गया है। इश्यू प्राइस के हिसाब से Hyundai Motor India का वैल्यूएशन 19 अरब डॉलर है। आपको जानकर ये हैरानी होगी कि यह वैल्यूएशन अपनी पेरेंट कंपनी.. यानि साउथ कोरिया की बड़ी ऑटो कंपनी Hyundai Motor से भी ज्यादा है। है ना कमाल की बात! क्रैश की बात करने से पहले आपको ये बात दूं कि क्यों इसका मल्टीपल P/E पेरेंट कंपनी से भी ज्यादा है।

दरअसल कंपनी के Chief oprating officer तरुण गर्ग ने बाकायदा एक PC करके बताया कि इंडियन मार्केट में ग्रोथ ऑप्चर्यूनिटीज ज्यादा है। और यही वजह है कि कई बार मल्टीनेशनल कंपनियों की इंडियन यूनिट का वैल्यूएशन उसकी पेरेंट कंपनी से अलग होता है।

ब्रोकरेज फर्म इक्विटास इनवेस्टमेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Hyundai Motor India का P/E रेशियो 27 गुना जबकि पेरेंट कंपनी का  P/E रेशियो सिर्फ 5 गुना है। वैसे एकबात ये भी ध्यान रखने वाली है कि लिस्टिंग के बाद Hyundai Motor India का मार्केट कैप मूल कंपनी के 42 पर्सेंट के बराबर हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें