Get App

LensKart, Wakefit सहित इन 6 आईपीओ को मिली सेबी की मंजूरी, जानिए इश्यू के बारे जरूरी बातें

लेंसकार्ट ने इस साल जुलाई में ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए थे। यह कंपनी अपने आईपीओ में 2,150 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। प्रमोटर्स और इनवेस्टर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 13.22 शेयर बेचेंगे। इस कंपनी में सॉफ्टबैंक और केदारा कैपिटल जैसे बड़े निवेशकों ने इनवेस्ट किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 7:29 PM
LensKart, Wakefit सहित इन 6 आईपीओ को मिली सेबी की मंजूरी, जानिए इश्यू के बारे जरूरी बातें
Wakefit Innovations स्लिप और होम सॉल्यूशंस बनाने वाली स्टार्टअप है।

लेंसकार्ट सॉल्यूशंस, वेकफिट इनोवेशंस, वाटरवेज लेजर टूरिज्म और टेनेको क्लीन एयर सहित कुल छह आईपीओ को सेबी की मंजूरी मिल गई है। रेगुलेटर ने श्रीराम ट्विस्टेक्स और लैम्टफ के आईपीओ को भी मंजूरी दे दी है। सेबी ने वाटरवेज लेजर टूरिज्म, श्रीराम ट्विस्टेक्स और लैम्टफ के ड्राफ्ट पेपर्स पर 26 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर्स इश्यू किए। रेगुलेटर ने लेंसकार्ट सॉल्यूशंस, वेकफिट इनोवेशंस और टेनेको क्लीन एयर इंडिया के ड्राफ्ट पेपर्स पर 3 अक्टूबर को ऑब्जर्वेशन लेटर्स इश्यू किए।

एक साल के अंदर पेश करने होंगे आईपीओ

सेबी के ऑब्जर्वेशन लेटर्स इश्यू करने का मतलब है कि ये कंपनियां एक साल के अंदर अपने आईपीओ लॉन्च कर सकती हैं। लेंसकार्ट ने इस साल जुलाई में ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए थे। यह कंपनी अपने आईपीओ में 2,150 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। प्रमोटर्स और इनवेस्टर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 13.22 शेयर बेचेंगे। इस कंपनी में सॉफ्टबैंक और केदारा कैपिटल जैसे बड़े निवेशकों ने इनवेस्ट किया है।

वेकफिट ने इस साल जून में ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए थे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें