लेंसकार्ट सॉल्यूशंस, वेकफिट इनोवेशंस, वाटरवेज लेजर टूरिज्म और टेनेको क्लीन एयर सहित कुल छह आईपीओ को सेबी की मंजूरी मिल गई है। रेगुलेटर ने श्रीराम ट्विस्टेक्स और लैम्टफ के आईपीओ को भी मंजूरी दे दी है। सेबी ने वाटरवेज लेजर टूरिज्म, श्रीराम ट्विस्टेक्स और लैम्टफ के ड्राफ्ट पेपर्स पर 26 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर्स इश्यू किए। रेगुलेटर ने लेंसकार्ट सॉल्यूशंस, वेकफिट इनोवेशंस और टेनेको क्लीन एयर इंडिया के ड्राफ्ट पेपर्स पर 3 अक्टूबर को ऑब्जर्वेशन लेटर्स इश्यू किए।