Get App

Hyundai IPO: खुलने पहले ग्रे मार्केट में बिगड़ी तबीयत, 27870 करोड़ रुपये जुटाने का है इरादा

Hyundai IPO: हुंडई मोटर के आईपीओ में 7 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 186 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। एंकर निवेशकों के लिए 8,315.28 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व हैं। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 18 अक्टूबर को फाइनल होगा

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 13, 2024 पर 8:12 PM
Hyundai IPO: खुलने पहले ग्रे मार्केट में बिगड़ी तबीयत, 27870 करोड़ रुपये जुटाने का है इरादा
Hyundai IPO: हुंडई मोटर इंडिया भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ लाने जा रही है।

Hyundai Motor IPO: हुंडई मोटर इंडिया भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ लाने जा रही है। यह पब्लिक इश्यू 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 27870 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए प्रति शेयर 1865-1960 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है। इस बीच, आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 14 अक्टूबर को खुलेगा।

ग्रे मार्केट में लगातार घट रहा Hyundai Motor IPO का क्रेज

ग्रे मार्केट में हुंडई मोटर इंडिया के प्रीमियम में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। एक समय पर यह पब्लिक इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 570 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। हालांकि, आज 13 अक्टूबर तक यह घटकर महज 60 रुपये पर आ गया है।

बता दें कि यह गिरावट 15 दिनों में देखने को मिली है। मौजूदा प्रीमियम के मुताबिक कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 2020 रुपये के भाव पर होने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को महज 3.06 फीसदी का मुनाफा होगा। हालांकि, ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट महज संकेत है और इसकी स्थिति लगातार बदलती रहती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें