Hyundai Motor IPO: हुंडई मोटर इंडिया भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ लाने जा रही है। यह पब्लिक इश्यू 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 27870 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए प्रति शेयर 1865-1960 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है। इस बीच, आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 14 अक्टूबर को खुलेगा।
