कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI को ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के खिलाफ एक शिकायत मिली है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कंपनी अपने IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में एक पेंडिंग ट्रेडमार्क विवाद का खुलासा करने में विफल रही है। यह शिकायत फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की डिस्ट्रीब्यूटर ऑल्टस वेल्थ एंड इंश्योरेंस मार्केटिंग ने की है। ICICI Prudential AMC के 10,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए DRHP इस साल जुलाई में जमा किया गया था।