Get App

ICICI Prudential AMC ने IPO ड्राफ्ट में नहीं किया ट्रेडमार्क विवाद का खुलासा, SEBI के पास पहुंची शिकायत

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी ने स्पष्ट किया है कि कंपनी ने लागू कानून के अनुसार विवरण का खुलासा किया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 5:55 PM
ICICI Prudential AMC ने IPO ड्राफ्ट में नहीं किया ट्रेडमार्क विवाद का खुलासा, SEBI के पास पहुंची शिकायत
आरोप है कि ICICI प्रूडेंशियल AMC के DRHP में अधूरे, भ्रामक और गलत खुलासे हैं।

कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI को ICICI प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के खिलाफ एक शिकायत मिली है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कंपनी अपने IPO के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में एक पेंडिंग ट्रेडमार्क विवाद का खुलासा करने में विफल रही है। यह शिकायत फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की डिस्ट्रीब्यूटर ऑल्टस वेल्थ एंड इंश्योरेंस मार्केटिंग ने की है। ICICI Prudential AMC के 10,000 करोड़ रुपये के IPO के लिए DRHP इस साल जुलाई में जमा किया गया था।

मनीकंट्रोल को सूत्रों से पता चला है कि ऑल्टस वेल्थ ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि ICICI प्रूडेंशियल AMC के DRHP में अधूरे, भ्रामक और गलत खुलासे हैं। ड्राफ्ट में 'प्रू' ट्रेडमार्क के इस्तेमाल से जुड़े विवाद की डिटेल शामिल नहीं है। यह विवाद अभी भी जारी है। शिकायत करने वाले का दावा है कि इस चूक का एल्टस के मालिकाना अधिकारों, बौद्धिक संपदा (intellectual property) और ब्रांड की साख पर सीधा असर पड़ता है।

ऐसी गलती SEBI के नियमों का उल्लंघन

SEBI को दिए अपने आवेदन में ऑल्टस ने कहा कि DRHP में दी गईं रेप्रेजेंटेशंस हमारे क्लाइंट की चल रही ट्रेडमार्क कार्यवाही को प्रतिकूल रूप से प्रभावित कर सकते हैं। साथ ही लंबे समय से बनी साख और ब्रांड आइडेंटिटी पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं। फिर भले ही DRHP में गलती चूक से हुई हो या जानबूझकर इस विवाद के बारे में न बताया गया हो। शिकायत में आगे कहा गया है कि इस तरह की चूक गुमराह करने वाली है। यह SEBI (इश्यू ऑफ कैपिटल एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2018 के तहत अनिवार्य डिस्क्लोजर स्टैंडर्ड्स का उल्लंघन है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें