Get App

Indegene IPO Subscription: अंतिम दिन निवेशकों ने जमकर लगाया दांव, करीब 70 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू

Indegene IPO Subscription status: 3 मई को Indegene ने एंकर निवेशकों से 549 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 13 मई को हो सकती है। Indegene IPO के लिए प्राइस बैंड 430-452 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 33 शेयर तय किया गया है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड May 08, 2024 पर 9:02 PM
Indegene IPO Subscription: अंतिम दिन निवेशकों ने जमकर लगाया दांव, करीब 70 गुना सब्सक्राइब हुआ इश्यू
Indegene के IPO को आज अंतिम दिन निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है।

Indegene के IPO को आज अंतिम दिन निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। यह इश्यू 69.91 गुना सब्सक्राइब हो गया। इसे कुल 201.81 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 2.88 करोड़ शेयर हैं। 3 मई को Indegene ने एंकर निवेशकों से 549 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 13 मई को हो सकती है। Indegene IPO के लिए प्राइस बैंड 430-452 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 33 शेयर तय किया गया है।

Indegene IPO: सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 197.55 गुना

नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स - 55.07 गुना

रिटेल इनवेस्टर्स - 7.95 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें