Get App

Indo Farm Equipment IPO: 7 जनवरी को लिस्टिंग, 43% प्रीमियम पर डेब्यू कर सकता है शेयर

Indo Farm Equipment IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल पिक एंड कैरी क्रेन्स के लिए एक नई डेडिकेटेड यूनिट लगाने, कर्ज को पूरी तरह से या कुछ हद तक चुकाने, NBFC सब्सिडियरी Barota Finance में निवेश और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 04, 2025 पर 2:31 PM
Indo Farm Equipment IPO: 7 जनवरी को लिस्टिंग, 43% प्रीमियम पर डेब्यू कर सकता है शेयर
IPO से पहले इंडो फार्म इक्विपमेंट ने 11 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 78.04 करोड़ रुपये जुटाए।

Indo Farm Equipment IPO: ट्रैक्टर और क्रेन बनाने वाली इंडो फार्म इक्विपमेंट का 260.15 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 2 जनवरी को बंद हो गया है। यह 31 दिसंबर को खुला था। इश्यू कुल 227.67 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 242.4 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 501.75 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 101.79 गुना भरा।

अब Indo Farm Equipment के शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 7 जनवरी को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 215 रुपये से 93 रुपये या 43.26% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 204-215 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 69 शेयर था

क्या-क्या बनाती है कंपनी

IPO से पहले इंडो फार्म इक्विपमेंट ने 11 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 78.04 करोड़ रुपये जुटाए। प्री-IPO प्लेसमेंट में 185 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 19 लाख शेयरों के जरिए 35.15 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी ट्रैक्टर, अन्य हार्वेस्टिंग इक्विपमेंट और पिक एंड कैरी क्रेन बनाती है। यह दो ब्रांड नेम- Indo Farm और Indo Power के तहत ऑपरेशनल है। इंडो फार्म इक्विपमेंट के प्रोडक्ट नेपाल, सीरिया, सूडान, बांग्लादेश, म्यांमार आदि में एक्सपोर्ट भी होते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें