Indo Farm Equipment IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹78 करोड़, 31 दिसंबर को खुलेगा ₹260 करोड़ का पब्लिक इश्यू

Indo Farm Equipment IPO: कंपनी, एस्कॉर्ट्स कुबोटा और एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट जैसी लिस्टेड कंपनियों की कॉम्पिटीटर है। IPO के लिए आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा QIB के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा NII के लिए रिजर्व है

अपडेटेड Dec 30, 2024 पर 9:17 PM
Story continues below Advertisement
Indo Farm Equipment IPO की क्लोजिंग 2 जनवरी 2025 को होगी।

Indo Farm Equipment IPO: ट्रैक्टर और क्रेन बनाने वाली इंडो फार्म इक्विपमेंट का 260.15 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 31 दिसंबर को खुलने जा रहा है। IPO से पहले कंपनी ने 11 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 78.04 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "...एंकर निवेशकों को 215 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 36.3 लाख इक्विटी शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया गया है।" नेगेन अनडिस्कवर्ड वैल्यू फंड सबसे बड़ा एंकर निवेशक रहा। इसने 15 करोड़ रुपये के 6.97 लाख शेयर खरीदे। इसके बाद निवेशाय हेजहॉग्स फंड और राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज रहे, जिन्होंने 10-10 करोड़ रुपये का निवेश किया।

इसके अलावा शुभम कैपिटल ने 7 करोड़ रुपये और इंडिया इक्विटी फंड ने 6 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। छत्तीसगढ़ इनवेस्टमेंट्स, सेंट कैपिटल फंड, विकास इंडिया, आशिका ग्लोबल सिक्योरिटीज, शाइन स्टार बिल्ड कैप और स्मार्ट होराइजन ऑपर्च्युनिटी फंड ने 5-5 करोड़ रुपये का निवेश किया।

प्राइस बैंड और लिस्टिंग डेट


Indo Farm Equipment IPO की क्लोजिंग 2 जनवरी 2025 को होगी। इसके बाद 3 जनवरी को अलॉटमेंट फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 7 जनवरी को होगी। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 204-215 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 69 शेयर है। IPO के लिए आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार Mas Services Limited है।ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 215 रुपये से 80 रुपये या 37.21% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

क्या-क्या बनाती है कंपनी

कंपनी ट्रैक्टर, अन्य हार्वेस्टिंग इक्विपमेंट और पिक एंड कैरी क्रेन बनाती है। यह दो ब्रांड नेम- Indo Farm और Indo Power के तहत ऑपरेशनल है। इंडो फार्म इक्विपमेंट के प्रोडक्ट नेपाल, सीरिया, सूडान, बांग्लादेश, म्यांमार आदि में एक्सपोर्ट भी होते हैं। कंपनी के प्रमोटर रणबीर सिंह खडवालिया और सुनीता सैनी हैं। कंपनी ने साल 2000 में अपने ऑपरेशंस शुरू किए थे।

Quadrant Future Tek IPO: 7 जनवरी को खुलेगा नए साल का पहला पब्लिक इश्यू, ₹290 करोड़ जुटाने की होगी कोशिश

प्री-IPO प्लेसमेंट में जुटाए थे 35.15 करोड़

Indo Farm Equipment ने प्री-IPO प्लेसमेंट में 185 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 19 लाख शेयरों के जरिए 35.15 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके बाद IPO में नए शेयरों के इश्यू का साइज 1.05 करोड़ शेयरों से घटाकर 86 लाख शेयर कर दिया गया है। ये शेयर 184.90 करोड़ रुपये के हैं। इसके अलावा IPO में 75.25 करोड़ रुपये के 35 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल भी है।

प्री-IPO प्लेसमेंट में कुल 13 निवेशकों ने हिस्सा लिया, जिनमें हैथोर कॉरपोरेट एडवायजर्स, ओन इंफ्राकॉन, नैब्स वृद्धि, फिनएवेन्यू ग्रोथ फंड, निवेशाय हेजहॉग्स और वीएम फिनसर्व एंड एसेट मैनेजमेंट शामिल हैं।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल पिक एंड कैरी क्रेन्स के लिए एक नई डेडिकेटेड यूनिट लगाने, कर्ज को पूरी तरह से या कुछ हद तक चुकाने, NBFC सब्सिडियरी Barota Finance में निवेश और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

Magicpin लाने वाली है IPO, एडवायजर्स के लिए शुरू की कवायद; Zomato का भी लगा है पैसा

Indo Farm Equipment की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2023-24 में इंडो फार्म इक्विपमेंट का रेवेन्यू 1% बढ़कर 375.95 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 371.82 करोड़ रुपये था। इस बीच शुद्ध मुनाफा भी 1% बढ़कर 15.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 15.37 करोड़ रुपये था। अप्रैल-जून 2024 अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 75.54 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2.45 करोड़ रुपये रहा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।