Infra.Market IPO: देश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स कंपनी इंफ्रा.मार्केट आईपीओ लाने की तैयारी में है। इस कंपनी मे दिग्गज निवेशकों टाइगर ग्लोबल (Tiger Global), एस्सेल (Accel) और नेक्सस वेंचर्स (Nexus Ventures) जैसे जिग्गज निवेशकों का पैसा लगा है। अब कंपनी का आईपीओ लाने की तैयारियों के तहत 8 इनवेस्टमेंट बैंकों का नाम तय कर चुकी है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने कोटक महिंद्रा कैपिटल, IIFL कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स, जेफरीज, ICICI सिक्योरिटीज, HSBC सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट को आईपीओ के लिए एडवाइजर के तौर पर चुना है।