Get App

Infra.Market IPO: आने वाला है एक और मेगा आईपीओ, 8 इनवेस्टमेंट बैंकों से हो चुकी है बातचीत

Infra.Market IPO: इंफ्रा.मार्केट देश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स कंपनी है। करीब 8 साल पुरानी यह कंपनी अब आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है जिसके लिए 8 इनवेस्टमेंट बैंकों का नाम तय हो चुका है। इस कंपनी में टाइगर ग्लोबल (Tiger Global), एस्सेल (Accel) और नेक्सस वेंचर्स (Nexus Ventures) जैसे दिग्गज निवेशकों का पैसा लगा है। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे ही, साथ ही ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 31, 2024 पर 8:21 AM
Infra.Market IPO: आने वाला है एक और मेगा आईपीओ, 8 इनवेस्टमेंट बैंकों से हो चुकी है बातचीत
Infra.Market IPO: वर्ष 2016 में सौविक सेनगुप्ता और आदित्य शारदा ने Infra.Market की शुरुआत की थी। अब इसका आईपीओ आने वाला है।

Infra.Market IPO: देश की सबसे बड़ी कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स कंपनी इंफ्रा.मार्केट आईपीओ लाने की तैयारी में है। इस कंपनी मे दिग्गज निवेशकों टाइगर ग्लोबल (Tiger Global), एस्सेल (Accel) और नेक्सस वेंचर्स (Nexus Ventures) जैसे जिग्गज निवेशकों का पैसा लगा है। अब कंपनी का आईपीओ लाने की तैयारियों के तहत 8 इनवेस्टमेंट बैंकों का नाम तय कर चुकी है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने कोटक महिंद्रा कैपिटल, IIFL कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स, जेफरीज, ICICI सिक्योरिटीज, HSBC सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट को आईपीओ के लिए एडवाइजर के तौर पर चुना है।

इतना बड़ा हो सकता है Infra.Market IPO

Infra.Market का आईपीओ कितना बड़ा होगा, इसके बारे में अभी आखिरी रूप से कुछ तय नहीं हुआ है। हालांकि सूत्र के मुताबिक यह बड़ी डील होगी और यह आईपीओ 50 करोड़ डॉलर (4194.50 करोड़ रुपये) का हो सकता है। एक दूसरे सूत्र ने कहा कि मार्केट की परिस्थितियों के मुताबिक यह आईपीओ 50 करोड़ डॉलर (4194.50 करोड़ रुपये) -70 करोड़ डॉलर (5872.30 करोड़ रुपये) की रेंज में हो सकता है। दो और सूत्रों के मुताबिक इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत भी शेयरों की बिक्री होगी।

कैसी है कारोबारी सेहत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें