Interarch Building Products IPO: इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के आईपीओ को आज 19 अगस्त को निवेशकों अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह इश्यू अब तक पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है। इस आईपीओ को अब तक 3.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसे कुल 1.49 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 46.53 लाख शेयर हैं। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 21 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। इश्यू के लिए 850-900 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने का है, जिसमें फ्रेश इश्यू के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है।