Get App

Interarch Building IPO subscription: पहले दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत

Interarch Building IPO subscription status day 1: ग्रे मार्केट में इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के आईपीओ की अच्छी-खासी डिमांड है। आज 19 अगस्त को यह इश्यू अनलिस्टेड मार्केट में 325 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 1225 रुपये के भाव पर हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2024 पर 7:27 PM
Interarch Building IPO subscription: पहले दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत
Interarch Building Products IPO: इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के आईपीओ को आज 19 अगस्त को निवेशकों अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Interarch Building Products IPO: इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के आईपीओ को आज 19 अगस्त को निवेशकों अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह इश्यू अब तक पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है। इस आईपीओ को अब तक 3.20 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसे कुल 1.49 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 46.53 लाख शेयर हैं। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 21 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। इश्यू के लिए 850-900 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 600 करोड़ रुपये जुटाने का है, जिसमें फ्रेश इश्यू के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है।

Interarch Building Products IPO: सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के पहले दिन कुछ घंटों में ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। वहीं, इस आईपीओ के रिटेल निवेशकों का हिस्सा भी पूरी तरह भर गया है।

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 0.27 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें