Upcoming IPO: आईपीओ निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। इनवेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस (Inventurus Knowledge Solutions) और मंजूश्री टेक्नोपैक (Manjushree Technopack) के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी से हरी झंडी मिल गई है। सेबी ने 4 नवंबर को इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस और 8 नवंबर को मंजूश्री टेक्नोपैक के आईपीओ पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया है। ऑब्जर्वेशन लेटर जारी होने का मतलब है कि कंपनी अगले एक साल की अवधि के भीतर आईपीओ लॉन्च कर सकती है।
