Get App

Inventurus Knowledge और Manjushree Technopack लाएगी IPO, सेबी से मिली मंजूरी

Upcoming IPO: महाराष्ट्र स्थित हेल्थकेयर सॉल्यूशन प्रोवाइडर इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस ने 12 अगस्त 2024 को सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। इस आईपीओ के तहत ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2.8 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2024 पर 8:22 PM
Inventurus Knowledge और Manjushree Technopack लाएगी IPO, सेबी से मिली मंजूरी
Inventurus Knowledge और Manjushree Technopack के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी से हरी झंडी मिल गई है।

Upcoming IPO: आईपीओ निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। इनवेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस (Inventurus Knowledge Solutions) और मंजूश्री टेक्नोपैक (Manjushree Technopack) के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी से हरी झंडी मिल गई है। सेबी ने 4 नवंबर को इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस और 8 नवंबर को मंजूश्री टेक्नोपैक के आईपीओ पेपर्स पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया है। ऑब्जर्वेशन लेटर जारी होने का मतलब है कि कंपनी अगले एक साल की अवधि के भीतर आईपीओ लॉन्च कर सकती है।

Inventurus Knowledge Solutions IPO

महाराष्ट्र स्थित हेल्थकेयर सॉल्यूशन प्रोवाइडर इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस ने 12 अगस्त 2024 को सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। इस आईपीओ के तहत ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 2.8 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी। इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर जारी नहीं होंगे, जिसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय सेलिंग शेयरहोल्डर्स को जाएगी। प्रमोटर आशरा फैमिली ट्रस्ट और आर्यमन झुनझुनवाला डिस्क्रीशनरी ट्रस्ट सेलिंग शेयरहोल्डर होंगे, जबकि जोसेफ बेनार्डेलो, गौतम चार और परमिंदर बोलिना इंडिविजुअल सेलिंग शेयरहोल्डर्स होंगे।

इन्वेंटुरस यूएस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में फिजिशियन एंटरप्राइजेज की सहायता करने वाला एक केयर इनेबलमेंट प्लेटफॉर्म प्रदान करता है, जिसका फोकस यूएस मार्केट्स पर है। यह आउटपेशेंट और इनपेशेंट केयर ऑर्गेनाइजेशन के लिए एक लीडिंग पार्टनर है। ICICI सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, जेएम फाइनेंशियल, जेपी मॉर्गन इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) इस इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर के रूप में काम कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें