IPO in 2025: इस साल 2025 में भी आईपीओ मार्केट में रौनक बनी रहने वाली है और नया रिकॉर्ड बन सकता है। प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक 1.80 लाख करोड़ रुपये के आईपीओ को बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) की मंजूरी या तो मिल गई है या मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। 28 कंपनियों के 46 हजार करोड़ रुपये के इश्यू को मंजूरी मिल चुकी हैं और ये आईपीओ लाने की तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं दूसरी तरफ 1.32 लाख करोड़ रुपये के आईपीओ के ड्राफ्ट अभी सेबी के पास मंजूरी के इंतजार में हैं।