आईपीओ मार्केट में रौनक लौटती दिख रही है। लेकिन, आईपीओ में हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (एचएनआई) की दिलचस्पी घटती दिख रही है। प्राइम डेटाबेस के डेटा से यह जानकारी मिली है। 2025 में एचएनआई अप्लिकेशंस की औसत संख्या बीते कई सालों में पहली बार घटी है। कुछ कंपनियों के आईपीओ में तो एचएनआई सेगमेंट में अप्लिकेशंस की संख्या सिर्फ कुछ हजार रही है। ऐसे आईपीओ में एथर एनर्जी, डॉ अग्रवाल हेल्थकेयर और क्वालिटी पावर के आईपीओ शामिल हैं।