Get App

Asirvad Micro Finance IPO का ड्राफ्ट दाखिल, पैरेंट कंपनी पहले से ही है लिस्टेड

Asirvad Micro Finance IPO: स्मॉल लोन, बिग ड्रीम के टैगलाइन के साथ वर्ष 2007 में तमिलनाडु से अपने कारोबार की शुरुआत करने वाली आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस अब देश के 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुकी है। अब यह आईपीओ लाने वाली है और इसके लिए बाजार नियामक SEBI के पास ड्राफ्ट फाइल हो चुका है। इसकी पैरेंट कंपनी पहले से ही लिस्टेड है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 05, 2023 पर 10:28 AM
Asirvad Micro Finance IPO का ड्राफ्ट दाखिल, पैरेंट कंपनी पहले से ही है लिस्टेड
आशीर्वाद माइकरो फाइनेंस (Asirvad Micro Finance) ने इश्यू के लिए जेएम फाइनेंशियल, नोमुरा और कोटक इनवेस्टमेंट बैंकिंग लीड मैनेजर के तौर पर चुना है।

Asirvad Micro Finance IPO: घरेलू मार्केट में लिस्टेड नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) की सब्सिडियरी आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस भी लिस्ट होने की तैयारी कर रही है। बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास इसने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। कंपनी की योजना 1500 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की है। इस इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हो सकते हैं। इससे पहले जुलाई में मनीकंट्रोल ने जानकारी दी थी कि आशीर्वाद माइकरो फाइनेंस (Asirvad Micro Finance) ने इश्यू के लिए जेएम फाइनेंशियल, नोमुरा और कोटक इनवेस्टमेंट बैंकिंग लीड मैनेजर के तौर पर चुना है।

2015 में बनी थी सब्सिडियरी

करीब आठ साल पहले फरवरी 2015 में मणप्पुरम फाइनेंस ने चेन्नई की माइक्रोफाइनेंस कंपनी आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीद लिया था। मणप्पुरम फाइनेंस ने ऐसा अपनी डाईवर्सिफिकेशन स्ट्रैटेजी के तहत किया। वित्त वर्ष 2023 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक आशीर्वाद माइक्रोफाइनेंस 10,040.89 करोड़ रुपये का एसेट मैनेज कर रही है और इसे 218.13 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इसके 15,784 एंप्लॉयीज हैं और 32 लाख ने इससे लोन लिया हुआ है। इसने 19,248 करोड़ रुपये का लोन बांटा है। देश के 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के 391 जिलों में इसके 1684 ब्रांच हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें