IPO News: आईपीओ मार्केट एक बार फिर गुलजार रहने वाला है। अगले महीने आधे दर्जन यानी 6 से अधिक कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं। ये आईपीओ करीब ₹8000-₹10000 करोड़ के हो सकते हैं। मनीकंट्रोल को मार्केट के सूत्रों से पता चला है कि इस महीने मई में आईपीओ को फीका रिस्पांस मिलने के बावजूद अगले महीने बड़ी और मीडियम साइज के मेनबोर्ड आईपीओ देखने को मिल सकते हैं। मेनबोर्ड आईपीओ का मतलब बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाली कंपनियों का इश्यू है। सूत्रों के मुताबिक अगले महीने श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी (Sri Lotus Developers & Realty) का ₹800 करोड़, ट्रैवल फूड सर्विसेज (Travel Food Services) का ₹2,000 करोड़, लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस (Laxmi India Finance) का ₹200 करोड़, इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज (Indogulf Cropsciences) का ₹300 करोड़ और एनएसडीएल (NSDL) का ₹3,000 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल सकता है।