Get App

अगले हफ्ते 12 IPO करने जा रहे हैं धमाका, जानिए आपकी स्ट्रेटेजी कैसी होनी चाहिए

ये IPO ऐसे वक्त आ रहे हैं, जब जियोपॉलिटिकल टेंशन चरम पर है। ईरान-इजरायल के बीच 9 दिनों से लड़ाई जारी है। 24 जून से बड़ी कंपनियों के आईपीओ आने शुरू होंगे। 3 आईपीओ तो एक ही दिन आ रहे हैं। इनमें मुंबई की रियल एस्टेट डेवलर कल्पतरू का 1,590 करोड़ रुपये का आईपीओ शामिल है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 21, 2025 पर 11:52 PM
अगले हफ्ते 12 IPO करने जा रहे हैं धमाका, जानिए आपकी स्ट्रेटेजी कैसी होनी चाहिए
Dr Agarwal's Healthcare IPO: आईकेयर सर्विसेज देने वाली कंपनी डॉ. अग्रवाल्स हेल्थकेयर का आईपीओ 29 जनवरी को खुलने वाला है।

अगला हफ्ता आईपीओ के लिहाज से धमाकेदार रहेगा। 12 कंपनियां अगले हफ्ते आईपीओ पेश करने जा रही हैं। इनमें 5 बड़ी कंपनियों के आईपीओ होंगे। कुल 12 आईपीओ से कंपनियां 15,800 करोड़ रुपये जुटाएंगी। इनमें सबसे बड़ा आईपीओ एचडीबी फाइनेंशियल का होगा। यह HDFC Bank की सब्सिडियरी है, जो छोटे ग्राहकों को लोन ऑफर करती है।

जियोपॉलिटिकल टेंशन के बावजूद मार्केट सेंटीमेंट मजबूत

ये IPO ऐसे वक्त आ रहे हैं, जब जियोपॉलिटिकल टेंशन चरम पर है। ईरान-इजरायल के बीच 9 दिनों से लड़ाई जारी है। हालांकि, स्टॉक मार्केट्स पर इस लड़ाई का ज्यादा असर नहीं दिख रहा है। Bajaj Broking Research ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, "मार्केट सेंटिमेंट कुल मिलाकर कंस्ट्रक्टिव बना हुआ है। इसमें बेहतर माइक्रो-इकोनॉमिक इंडिकेटर्स, बेहतर लिक्विडिटी और इंस्टीट्यूशनल और रिटेल इनवेस्टर्स के एक्टिव पार्टिसिपेशन का हाथ है।"

एक दिन में आएंगे तीन कंपनियों के आईपीओ 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें