IPO News: दिग्गज एल्युमिनियम रिसाइकलिंग कंपनी बहेती रिसाइकलिंग इंडस्ट्रीज (Baheti Recycling Industries) का आईपीओ पिछले महीने 28-30 नवंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और करीब 348 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 12.42 करोड़ रुपये के इस इश्यू के तहत कंपनी निवेशकों को नए शेयर जारी करेगी और शेयरों का यह अलॉटमेंट 5 दिसंबर को फाइनल होगा। शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस इश्यू के रजिस्ट्रार Purva Sharegistry (India) की साइट पर जाकर देख सकते हैं।
