Get App

IPOs This Week: 6 जनवरी से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 7 नए IPO, 6 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

Upcoming IPOs: नए सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में Indo Farm Equipment IPO 7 जनवरी को BSE, NSE पर लिस्ट होगा। नए सप्ताह में शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही कंपनियों में से केवल एक Indo Farm Equipment मेनबोर्ड सेगमेंट की है। पहले से खुले तीनों IPO, SME सेगमेंट के हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 04, 2025 पर 8:17 AM
IPOs This Week: 6 जनवरी से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 7 नए IPO, 6 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
Standard Glass Lining Technology IPO 6 जनवरी को खुलने वाला है।

IPOs This Week: 6 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में 7 नए IPO में पैसा लगाने का मौका रहेगा। इनमें से एक Capital Infra Trust InvIT है, जो मेनबोर्ड सेगमेंट से ताल्लुक रखता है। इसके अलावा मेनबोर्ड सेगमेंट में Standard Glass Lining Technology और Quadrant Future Tek का IPO भी रहेगा। नए सप्ताह में पहले से खुले 3 IPO में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। ये तीनों ही SME सेगमेंट के हैं। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में 6 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...

नए IPO

Indobell Insulation IPO: 10.14 करोड़ रुपये का यह इश्यू 6 जनवरी को खुलकर 8 जनवरी को बंद होगा। शेयर BSE SME पर 13 जनवरी को लिस्ट होंगे। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस 46 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 3000 शेयर है।

Standard Glass Lining Technology IPO: यह 6 जनवरी को खुलने वाला है। कंपनी अपने IPO से 410.05 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 107 शेयर है। क्लोजिंग 8 जनवरी को होगी। शेयरों की लिस्टिंग NSE, BSE पर 13 जनवरी को होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें