IPOs This Week: 6 जनवरी से शुरू हो रहे सप्ताह में 7 नए IPO में पैसा लगाने का मौका रहेगा। इनमें से एक Capital Infra Trust InvIT है, जो मेनबोर्ड सेगमेंट से ताल्लुक रखता है। इसके अलावा मेनबोर्ड सेगमेंट में Standard Glass Lining Technology और Quadrant Future Tek का IPO भी रहेगा। नए सप्ताह में पहले से खुले 3 IPO में भी पैसे लगाने का मौका रहेगा। ये तीनों ही SME सेगमेंट के हैं। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो नए शुरू हो रहे सप्ताह में 6 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...
