9 जून से शुरू हो रहे नए सप्ताह में प्राइमरी मार्केट ठंडा रहेगा। आने वाले सप्ताह में केवल 3 नए IPO खुल रहे हैं और सभी SME सेगमेंट के हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया पब्लिक इश्यू नहीं है। इसके अलावा पहले से खुला कोई IPO भी नहीं रहेगा। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो नए हफ्ते में केवल एक कंपनी शेयर बाजारों में शुरुआत करेगी। वह भी SME सेगमेंट की है। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनी के बारे में...
