Get App

IPO This Week: 9 जून से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 3 नए इश्यू, केवल एक कंपनी होगी लिस्ट

Upcoming IPOs: नए सप्ताह में मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया पब्लिक इश्यू नहीं है। इसके अलावा नई लिस्ट होने वाली कंपनी गंगा बाथ फिटिंग्स भी SME सेगमेंट की है। इसका पब्लिक इश्यू 1.64 गुना भरा था। नए हफ्ते में पहले से खुला कोई पब्लिक इश्यू भी नहीं रहेगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 07, 2025 पर 10:31 AM
IPO This Week: 9 जून से शुरू सप्ताह में खुलेंगे 3 नए इश्यू, केवल एक कंपनी होगी लिस्ट
61.62 करोड़ रुपये का Sacheerome IPO 9 जून को खुल रहा है।

9 जून से शुरू हो रहे नए सप्ताह में प्राइमरी मार्केट ठंडा रहेगा। आने वाले सप्ताह में केवल 3 नए IPO खुल रहे हैं और सभी SME सेगमेंट के हैं। मेनबोर्ड सेगमेंट में कोई नया पब्लिक इश्यू नहीं है। इसके अलावा पहले से खुला कोई IPO भी नहीं रहेगा। जहां तक लिस्टिंग की बात है तो नए हफ्ते में केवल एक कंपनी शेयर बाजारों में शुरुआत करेगी। वह भी SME सेगमेंट की है। आइए जानते हैं नए IPO और लिस्ट होने वाली कंपनी के बारे में...

नए खुल रहे IPO

Sacheerome IPO: 61.62 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 9 जून को खुल रहा है और 11 जून को बंद होगा। इसमें 60.41 लाख नए शेयर जारी होंगे। बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 96-102 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1200 है। अलॉटमेंट 12 जून को फाइनल हो सकता है और शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर 16 जून को हो सकती है।

Jainik Power and Cables IPO: इस इश्यू का साइज 51.30 करोड़ रुपये है। यह 10 जून को खुलेगा। 100-110 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 1200 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकेंगे। 46.63 लाख नए शेयर जारी होंगे। 12 जून को IPO के बंद होने के बाद अलॉटमेंट 13 जून को फाइनल होगा। कंपनी के शेयर NSE SME पर 17 जून को लिस्ट हो सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें