30 जून से शुरू हो रहे नए सप्ताह में IPO मार्केट में 7 नए पब्लिक इश्यूज की एंट्री होगी। इनमें से 2 IPO मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। साथ ही पहले से खुले 7 IPO में भी नए सप्ताह में बोली लगाने का मौका रहेगा। इनमें से एक Indogulf Cropsciences मेनबोर्ड सेगमेंट से है। जहां तक लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो अगले सप्ताह में 19 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। आइए जानते हैं नए खुल रहे IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...
