Get App

IPO This Week: 30 जून से शुरू हफ्ते में खुलेंगे 7 नए IPO, 19 कंपनियां होंगी लिस्ट

Upcoming IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 860 करोड़ रुपये का Crizac IPO 2 जुलाई को खुलेगा। मेनबोर्ड सेगमेंट में 200 करोड़ रुपये का Indogulf Cropsciences IPO 26 जून को खुला था और 30 जून को बंद होने वाला है। नए सप्ताह में लिस्ट होने वाली कंपनियों में से 6 मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 2:33 PM
IPO This Week: 30 जून से शुरू हफ्ते में खुलेंगे 7 नए IPO, 19 कंपनियां होंगी लिस्ट
पहले से खुले 7 IPO में भी नए सप्ताह में बोली लगाने का मौका रहेगा।

30 जून से शुरू हो रहे नए सप्ताह में IPO मार्केट में 7 नए पब्लिक इश्यूज की एंट्री होगी। इनमें से 2 IPO मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। साथ ही पहले से खुले 7 IPO में भी नए सप्ताह में बोली लगाने का मौका रहेगा। इनमें से एक Indogulf Cropsciences मेनबोर्ड सेगमेंट से है। जहां तक लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो अगले सप्ताह में 19 कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाली हैं। आइए जानते हैं नए खुल रहे IPO और लिस्ट होने वाली कंपनियों की डिटेल...

नए खुल रहे IPO

Silky Overseas IPO: 30.68 करोड़ रुपये का यह इश्यू 30 जून को खुलेगा और 2 जुलाई को बंद होगा। इसमें 153-161 रुपये प्रति शेयर के भाव पर और 800 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं। IPO बंद होने के बाद अलॉटमेंट 3 जुलाई को फाइनल होगा। शेयरों केी लिस्टिंग NSE SME पर 7 जुलाई को हो सकती है।

Pushpa Jewellers IPO: यह भी 30 जून को खुलेगा और 2 जुलाई को बंद होगा। कंपनी 98.65 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। अलॉटमेंट 3 जुलाई को फाइनल होगा। शेयर NSE SME पर 7 जुलाई को लिस्ट होने की उम्मीद है। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 143-147 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें