IPO Update: SEBI ने 30 मई को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान छह कंपनियों, जिनमें HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, विक्रम सोलर और डॉर्फ-केटल केमिकल्स शामिल हैं, के IPO को मंजूरी दे दी है। A-One Steels India, शांति गोल्ड इंटरनेशनल और श्रीजी शिपिंग ग्लोबल के साथ अन्य तीन कंपनियां हैं जिन्हें SEBI की मंजूरी मिली है। SEBI से 27 मई को डॉर्फ-केटल केमिकल्स और श्रीजी शिपिंग ग्लोबल के आईपीओ, 28 मई को HDB फाइनेंशियल सर्विसेज पर और 29 मई को विक्रम सोलर, वहीं 30 मई को A-One Steels India और शांति गोल्ड इंटरनेशनल के IPO दस्तावेजों को मंजूरी मिली। SEBI से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी अगले एक साल के भीतर कभी भी अपना आईपीओ ला सकती है।