फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल की कंपनी नवी टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ के लिए सेबी को आवेदन भेज दिया है। कंपनी इश्यू से 3350 करोड़ रुपये तक जुटाने जा रही है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। मनीकंट्रोल ने 8 मार्च को नवी के लिस्टिंग प्लान के बारे में बताया था। बंसल ने नवी का नाम अंग्रेजी शब्द Navigator से लिया है। कंपनी में सचिन बंसल की 97 फीसदी हिस्सेदारी है।