Get App

IPO Updates: सचिन बंसल की नवी टेक ने IPO के लिए आवेदन किया, 3350 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान

नवी टेक्नोलॉजीज ने 2021 में एस्सेल एमएफ के एसेट्स का अधिग्रहण किया था। उसने पिछले साल एक ब्लॉकचेन फंड के लिए भी अप्लाई किया था। इसे सेबी से स्टॉकब्रोकिंग का लाइसेंस भी मिल चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 12, 2022 पर 4:06 PM
IPO Updates: सचिन बंसल की नवी टेक ने IPO के लिए आवेदन किया, 3350 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान
नवी ने ग्रोथ के लिए आक्रामक रणनीति अपनाई है। उसके बिजनेस में लोन, जनरल इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड्स और माइक्रोफाइनेंस शामिल हैं।

फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल की कंपनी नवी टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ के लिए सेबी को आवेदन भेज दिया है। कंपनी इश्यू से 3350 करोड़ रुपये तक जुटाने जा रही है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। मनीकंट्रोल ने 8 मार्च को नवी के लिस्टिंग प्लान के बारे में बताया था। बंसल ने नवी का नाम अंग्रेजी शब्द Navigator से लिया है। कंपनी में सचिन बंसल की 97 फीसदी हिस्सेदारी है।

कंपनी कहां करेगी पैसे का इस्तेमाल?

सूत्र ने बताया, "यह शेयरों का पूरी तरह से प्राइमरी इश्यू होगा। इसमें ऑफर फॉर सेल शामिल नहीं होगा। कंपनी ने रेगुलेटर के पास पेपर फाइल कर दिया है।" सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं करने के बारे में यह जानकारी दी। नवी के डीआरएचपी के मुताबिक, कंपनी इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपनी सब्सिडियरी कंपनियों नवी फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड और नवी जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड को कैपिटल मुहैया कराने के लिए करेगी।

इश्यू के इनवेस्टमेंट बैंक कौन होंगे?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें